भारत और पाकिस्तान एक नहीं , 6 टूर्नामेंट में भिड़ेंगे और 10 से अधिक मुकाबले संभव
IND vs PAK In 2023 : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का सभी फैंस को इंतजार रहता है | साल 2023 में दोनों टीमों के बीच एक या दो नही , बल्कि 10 बार रोचक भिडंत देखने को मिल सकती है | इसमें एशिया (Asia Cup ) से लेकर वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) तक शामिल है |
भारत और पाकिस्तान ( IND vs PAK ) के बीच मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है | एशियन क्रिकेट काउंसिल ( ACC ) ने गुरुवार को पुरे साल का शेड्यूल जरी किया है. इसमे वनडे एशिया कप (Asia Cup ) भी शामिल है . इसमे भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इसके अलावा महिला टी20 एमर्जिंग एशिया कप , मेंस अंडर-19 एशिया कप में भी दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों को एक साथ रखा गया है |
यह भी पढ़े -
Covid-19, Infection ke Upay 2023 : अगर अपनाएंगे ये 4 आदतें तो नही रहेगा संक्रमण का खतरा ?https://krantistory.blogspot.com/2022/12/covid-19-infection-ke-upay-4.html
अक्टूबर-नवम्बर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) होना है. यहां भी रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के बीच भिडंत देखने को मिलेगी. इसके अलावा अंडर-19 वुमेन्स वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमे उतर रहीं है. यानी इन 6 टूर्नामेंट में दोनों के बीच 10 से अधिक मुकाबले खेले जा सकते हैं |
वनडे एशिया कप की बात करें तो सितम्बर में मुकाबले खेले जाने है. हालांकि अब तक वेन्यु घोषित किया नही है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है,लेकिन भारत पाकिस्तान में जाने से मना कर दिया है. ऐसे में मुकाबले न्यूट्रल वेन्यु पर हो सकते है. टूर्नामेंट में केवल 6 टीमें उतरेंगी. भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर-1 को एक ग्रुप में रखा गया है. वहीँ दुसरे ग्रुप में श्रीलंका , बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. इसके बाद सुपर-4 और फिर फाइनल होना है. यानी भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच होने हैं|
यह भी पढ़े -
Very Dangerous Chief Minister Of Uttar Pradesh: बीजेपी के स्टार नेता और खतरनाक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश, कौन है ये ?https://krantistory.blogspot.com/2022/12/very-dangerous-chief-minister-of-uttar.html
वनडे वर्ल्ड कप में 2 मुकाबले
वनडे वर्ल्ड कप की बात करे तो 10 टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. सभी टीमें 9 ग्रुप के मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद नाकआउट में भी भारत और पाकिस्तान का मैच हो सकता है. अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में हैं. दोनों के बीच सुपर-6 और सेमीफाइनल या फाइनल में भिडंत हो सकती है. इन दोनों टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले संभव हैं|
भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें महिला टी20 एमर्जिंग एशिया कप, मेंस एमर्जिंग 50 ओवर एशिया कप और मेंस अंडर-19 एशिया कप में मुकाबले को तैयार हैं.पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. अंतिम गेंद पर भारतीय टीम को रोमांचक जीत मिली थी |
यह भी पढ़े -
PowerFull Leader Of India PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी का राजनितिक जीवन ?https://krantistory.blogspot.com/2022/12/powerfull-leader-of-india-pm-narendra.html
ऐसे ही पौराणिक कहानी , ऐतिहासिक कहानी और महापुरुषों की जीवनियाँ , लेटेस्ट देश-विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे Site - https://krantistory.blogspot.com/ को Visit करें
0 टिप्पणियाँ