नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री , पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी वर्तमान हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री के पद पर चुने गए है , वे बीजेपी पार्टी के पावरफुल नेता माने जाते है | वे गुजरात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में भी रह चुके है ,वे तीन पंचवर्षीय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे है | 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने ,2019 में दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए |
आरंभिक जीवन -
नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 में वदनगर मेहसाणा जनपद में हुआ था | नरेन्द्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद एवं माता का नाम हीरा बेन के 6 बच्चो में नरेन्द्र जी तीसरे नम्बर के है | नरेन्द्र मोदी के पिता बहुत साधारण तेलीय जाति के व्यक्ति थे, नरेन्द्र मोदी अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय का स्टाल लगते थे | इनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब थी माँ दुसरो के घर जाकर बर्तन साफ करती थी और पिता की छोटी सी चाय की दुकान थी , संघर्ष भरे माहौल में मोदी जी ने बहुत छोटी उम्र में ही जीवन कई ऊँचे - नीचे पड़ाव देख लिए थे |
यह भी पढ़े :
Agni Missile : क्या है अग्नि मिसाइल जिससे डरती है पूरी दुनिया, क्या है इसकी रेंज और कितनी है इसकी श्रेणिया ?https://krantistory.blogspot.com/2022/12/agni-missile.html
अध्ययन -
नरेन्द्र मोदी जी की पढाई में ज्यादा रूचि नही थी, पर इनके शिक्षक के अनुसार वे कुशल वक्ता थे | मोदी जी ने वाडनगर से स्कूल की पढाई पूरी की और राजनीती विज्ञान से ग्रेजुएशन किया | बचपन से ही मोदी जी को देश के प्रति प्रेम था, उन्होंने 8 वर्ष की उम्र में ही RSS में अपना पंजीकरण करा लिया था , ये एक शक्तिशाली हिन्दू राष्ट्रवादी समूह है, जो भारत की संविधान की बातों के खिलाफ धर्मनिरपेक्षता नही चाहता था वो समस्त देश को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहता था |
नरेन्द्र मोदी जब विश्वविद्यालय के छात्र थे तभी से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नियमित जाने लगे थे |उन्होंने शुरुआती जीवन से ही राजनितिक सक्रियता दिखलायी और भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभाई |
यह भी पढ़े :
Shiv Ji Ne Ganga Ko Jatao Me Bandh Liya : शिव जी ने अपनी जटाओं में गंगा को कैसे बांध लिया, जानिए पूरी कहानी ?https://krantistory.blogspot.com/2022/12/shiv-ji-ne-ganga-ko-jatao-me-bandh-liya.html
राजनैतिक जीवन -
माननीय नरेन्द्र मोदी जी तीन पंचवर्षीय तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए और इसके बाद जून 2013 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया , जहा कई लोगो ने पहले से ही उन्हें भारत का प्रधानमंत्री मान लिया था और अंत में मई 2014 में उन्होंने और उनकी बीजेपी पार्टी में लोकसभा चुनाव में 534 में से 282 सीट प्राप्त कर ऐरिहासिक जीत दर्ज की | इसी जीत के साथ उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को हराया, जो पिछले 60 सालो से भारतीय राजनीती को संभाल रही थी |
1987 में नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, बीजेपी में वे दिन ब दिन आगे बढ़ते गए और सामाजिक हितो के कई कम उन्होंने बीजेपी में रहकर किये | 1995 में मोदी राष्ट्रीय मंत्री के रूप में नियुक्त हुए, 1998 के चुनाव में बीजेपी को आगे बढ़ाने में उनका सबसे बड़ा हाथ था |
यह भी पढ़े :
Hanuman Jayanti : कौन थे हनुमान जी के पिता? जानिए उनके जन्म की कहानी ?https://krantistory.blogspot.com/2022/11/hanuman-jayanti.html
विद्रोह -
फरवरी 2002 में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा कर रहे थे , आने -जाने वाली ट्रेन पर किसी ने अटैक किया , जो कथित रूप से मुस्लिमो ने किया था और बदले के प्रतिशोध /इरादे से गुलबर्ग के मुस्लिमों पर भी हमला किया गया | इस तरह हिंसा बढती गयी इस वजह से मोदी सरकार को उस समय कर्फ्यू की घोषणा करनी पड़ी उस हमले में 1000 से बजी ज्यादा मुस्लिम मारे गए थे | तब मोदी सरकार की कई लोगो ने पुरे देश में आलोचना की , मोदी के विरुध्द 2 जांच कमिटी गठित करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने पाया की मोदी के विरुध्द कोई गवाह नही है जिससे उन्हें दोषी ठहरा सके |
ऐसे ही पौराणिक , राजनितिक और ऐतिहासिक कहानियाँ व जीवनियाँ पढने के लिए हमारे site - https://krantistory.blogspot.com/ को visit करे
Q -प्रधानमंत्री से बड़ा कौन होता है ?
Ans -भारत के राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद होता है. 3. भारत का प्रधान मंत्री कैबिनेट और मंत्रिपरिषद का प्रमुख होता है. जबकि भारत का राष्ट्रपति देश का औपचारिक मुखिया होता है|
Q -प्रधानमंत्री को online पत्र कैसे लिखे ?
Ans -आप प्रधानमंत्री जी की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmindia.gov.in पर जाकर प्रधानमंत्री जी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं, इनकी वेबसाइट पर जनसाधारण के लिए मन की बात का एक विकल्प दिया गया है , जिसके माध्यम से आप प्रधानमंत्री जी को अपनी बात या शिकायत लिख कर सबमिट कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ