Moral Story

https://www.pridestory.in

Happy New Year 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी नये साल की बधाई , जानें किन्होंने ने क्या कहा ?

Happy New Year 2023



 New Year 2023 Wishes: नये साल के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी . कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी अपने अंदाज में देशवासियों को नये साल की बधाई दी हैं |



नई दिल्ली . पूरा देश नए साल के स्वागत में जुटा है  देशवासी नववर्ष का जश्न अपने-अपने अंदाज में मना रहे है , नये साल के पावन मौके पर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री समेत पक्ष एवं विपक्ष के तमाम नेताओं ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी है | कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी देशवासियों को अपने अंदाज में नए साल की शुभकामनाये दी है | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नए साल की बधाई देते हुए लोगों के उत्तम स्वस्थ्य और सम्रध्दी की कामना की है | बता दें कि शनिवार आधी रात के बाद से ही देश के हर हिस्से में नये साल का जश्न शुरू हो गया है , 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी कर नववर्ष के आगमन का स्वागत किया |
यह भी पढ़े -

Covid-19, Infection ke Upay 2023 : अगर अपनाएंगे ये 4 आदतें तो नही रहेगा संक्रमण का खतरा ?https://krantistory.blogspot.com/2022/12/covid-19-infection-ke-upay-4.html




नए साल के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को शुभकामनायें दी हैं उन्होंने ट्वीट किया , ' वर्ष 2023 हम सभी के जीवन में नई प्रेरणा , लक्ष्य और उपलब्धि लेकर आए . आइये हमलोग खुद को देश की एकता , अखंडता और समावेशी विकास के लिए समर्पित करें ' ,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई और शुभकामनायें दी हैं . पीएम मोदी ने ट्वीट किया , ' साल 2023 बहुत अच्छा रहे . नया साल उम्मीदों , खुशियों और ढेर सारी सफलताओ से भरा रहे. सभी स्वास्थ्य उत्तम रहें .'  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को शुभकामनाये दी हैं . उन्होंने लिखा , साल 2023 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें . यह वर्ष आप सभी के जीवन मे उत्तम स्वास्थ्य , सुख, शांति, और सम्रध्दी लेकर आए| 

President of India @Tweeter

@rashtrapatibhvn.

 Happy New Year to all ! Greeting and best wishes to all fellow citizens and indians living abroad. May the Year 2023 bring new inspirations, goals and achievements in our lives. Let us resolve to rededicate ourselves to the unity , integrity and inclusive development of the nation.

Narendra Modi @ Tweeter

@narendramodi

Have a great 2023 ! May it be filled with hope, happiness and lots of success. May everyone be blessed with the wonderfull health.

Rahul Gandhi @ Tweeter

@RahulGandhi

उम्मीद है, 2023 में , हर गली, हर गाँव, हर शहर में खुलेगी मोहब्बत की दुकान !

Wishing everyone a very Happy New Year!

यह भी पढ़े -

Very Dangerous Chief Minister Of Uttar Pradesh: बीजेपी के स्टार नेता और खतरनाक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश, कौन है ये ?https://krantistory.blogspot.com/2022/12/very-dangerous-chief-minister-of-uttar.html


.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नये साल की बधाई और मुबारकबाद दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया , 'उम्मीद है कि साल 2023 में हर गली , हर गाँव , हर शहर में मोहब्बत की दुकान खुलेगी . सभी को नये साल की बहुत- बहुत बधाई .'  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने लोगों को नए साल की बधाई देते हुए ट्वीट किया,  'नवर्ष के मंगल मौके पर  मैं देश के सभी नागरिकों को बधाई देता हूँ . मेरी शुभकामनायें हैं कि यह साल आपके लिए खुशहाली और सम्रध्दी वाला रहे. नफरत छोड़ों , भारत जोड़ों .'  कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आमलोगों को नए साल की बधाई दी हैं  |

ऐसे ही पौराणिक कहानियाँ , ऐतिहासिक कहानियाँ , महापुरुषों की जीवनी तथा लेटेस्ट न्यूज़ , World News और अन्य जानकारियों के लिए हमारे Site- https://krantistory.blogspot.com/   को Visit करे

Happy New Year 2023 आप सभी लोगों मेरी तरफ आपके घर में हमेशा खुशहाली आयें और आप हमेशा अपने पथ पर कामयाब हों - Moral Story 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ