दिल्ली कंझावला हत्याकांड
कंझावला केस में अंजलि के परिवार ने बड़ा आरोप लगते हुए सहेली निधि पर हत्या के मुकदमा चलाने की मांग की है | अंजलि के मामा ने कहा कि हत्या की साजिश में निधि शामिल थी , निधि से कड़ाई से पूछताछ हो तो सब सच सामने आ जायेगा |
हत्या की साजिश में निधि
कंझावला मामले में पीड़ित परिवार ने अंजलि की सहेली निधि पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है | परिवार की मांग है कि निधि पर हत्या का मुकदमा चलाया जाये | अंजलि के मामा ने कहा , अंजलि की हत्या हुई है और हत्या की साजिश में निधि शामिल है | निधि ने सभी लडको बुलाया था जिन्होंने अंजलि के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी | घटना की फूटेज देखने से साफ हो रहा है . पुलिस सभी फुटेज देखे और उसके बारे में निधि से पूछें |
FIR की मांग
पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस वाले से सख्त पूछताछ करे , निधि की तरफ से सब गड़बड़ है उसने चार लडको को बुलाया था और इन्ही लडको ने हमारी भांजी को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की थी | मामा ने कहा कि यदि निधि के सामने एक्सीडेंट हुआ था तो यह बात उसने तुरंत क्यों नही बताई , तुरंत पुलिस को सुचना क्यों नही दी ? उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला है और उसके लिए धारा 302 लगनी चाहिए और इसमे निधि इन्वोल्व है , इसलिए उस पर कार्रवाई होनी चाहिए |
ऐसे ही लेटेस्ट देश व विदेश की न्यूज़ तथा जानकारी पाने के लिए और पौराणिक कहानी , ऐतिहासिक कहानी पढने के लिए हमारे Site - https://krantistory.blogspot.com/ को Visit करे
0 टिप्पणियाँ