ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता है , जो अक्टूबर 2022 से यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में कार्यरत है | वह 2020 से 2022 तक राजकोष के अध्यक्ष थर और 2019 से 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव रह चुके है | वह 2015 से रिचमंड के लिए संसद सदस्य है |
INTRODUCTION-
ऋषि सुनक के दादा - दादी और नाना - नानी ब्रिटिश शासनकाल के समय भारत में पैदा हुए थे | अविभाजित भारत के पंजाब के गुजरांवाला जिला में जन्मे थे जो कि बंटवारे के बाद अब पाकिस्तान के हिस्से में है |
बताया जाता है कि ऋषि सुनक के दादा रामदास सुनक ने साल 1935 में केन्या की राजधानी नैरोबी में क्लर्क की नौकरी के लिए गुजरांवाला को छोड़ दिया था | नैरोबी में ही सुनक के दादा का परिवार भी शिप्ट हो गया सुनक के पिता यशवीर का जन्म नैरोबी में हुआ था |वही ऋषि सुनक की माँ ऊषा का परिवार भारत से तंजानिया जाकर बस गया था लेकिन वहा गुजरा कर पाने में मुश्किल का सामना करना पद रहा था
EDUCATION AND CAREER -
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को यूनाइटेड किंगडम में SOUTHAMPTAN शहर के साउथेम्पतन जनरल हॉस्पिटल में हुआ था उनकी पत्नी का नाम Akshata murthy है | उनके दो बच्चे Krishna sunak and Anoushka sunak है | उन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई सन 2006 Standard Graduate school of Business से किया औए शेष पढाई उन्होंने Winchester College से किया |
ऋषि सुनक कितने भारतीय मूल के ?
अब तक तो सुनक के खानदान की चर्चा हो रही थी अब उनकी जुबान की भी हो जाये दरअसल ऋषि सुनक हिंदी और पंजाबी बोल लेते है \
अपनी बहु -संस्कृतिक जड़ो और भारतीय वंश के बारे में बात करते हुए , उन्होंने बिज़नेस स्टैण्डर्ड के इंटरव्यू में कहा था , "मै पूरी तरह से ब्रिटिश हू , यह मेरा घर है और मेरा देश है , लेकिन मेरी धार्मिक और संस्कृतिक विरासत भारतीय है , मेरी पत्नी भारतीय है , मै एक हिन्दू हू इसके बारे में मै बिलकुल साफ़ हूँ |
ऐसे ही कहानी एवं जीवनी पढने के लिए हमारे blog को visit करे -
Youtube में webseries देखने के लिए SERIES TV को SEARCH करे -
0 टिप्पणियाँ